¡Sorpréndeme!

ग्वालियर में पेयजल के विवाद में युवक की पिटाई

2019-06-02 283 Dailymotion

ग्वालियर। शहर के जनकगंज थानाक्षेत्र में पानी के विवाद में एक युवक कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दी। उसे जमीन पर घसीट-घसीट कर पीटा गया। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है।



 



जनकगंज थाना क्षेत्र में जागृति नगर में एक युवक को उसके पड़ोसियों ने पहले तो पानी भरने से मना किया। जब युवक ने कहा कि उसके घर में बिल्कुल पानी नहीं है तो पड़ोसी युवक उस पर झपट पड़े। और उसे घसीट-घसीटकर तब तक पीटते रहे जब तक युवक बेहोश नहीं हो गया। बताया जा रहा है कि युवक की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है। उसने पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई थी। लेकिन घटना के दौरान किसी ने वीडियो बना लिया। जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। फिलहाल किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।